Cell and Battery

Image
Cell and Battery सेल:- यह  एक स्थैतिक युक्ति है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। इसे सर्किट में ऐसे दर्षाया जाता है- Cell Circuit ये दो प्रकार के होते है :- (1) प्राथमिक सेल :- इस प्रकार के सेलों में पदार्थां की रासायनिक क्रिया के द्वारा  EMF  उत्पन्न होता है। इसमें रासायनिक क्रिया अनुत्क्रमणीय  (Irreversible)    होती है। उदाहरण - वोल्टाइक सेल या गेल्वेनिक सेल, लैकलांची सेल, डेनियम सेल, षुश्क सेल, मरकरी सेल (बटन सेल या मिनी सेल), जिंक क्लोराइड सेल, सिल्वर ऑक्साइड सेल। सबसे पहले वोल्टाइक सेल बनायी गयी थी। इसे वोल्टा ने बनाया था।  वोल्टाइक सेल का  EMF 1.08-1.10 volt    होता है। लैकलांची सेल का  EMF 1.46 volt  होता है। डेनियम सेल का  EMF 1.1 volt  होता है। षुश्क सेल, मरकरी सेल, जिंक क्लोराइड सेल, सिल्वर ऑक्साइड सेल का  EMF 1.5 volt  होता है। ...

Electricity Concepts


Electricity Concepts

  • विधुत एक प्रकार की ऊर्जा है और ऊर्जा संरक्षण नियम के अनुसार इसका क्षय नहीं होता बल्कि इसे एक रूप से दूसरे रूप में बदला जा सकता है। 
  • तात्पर्य यह है कि विधुत ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा, चुम्बकीय ऊर्जा आदि अनेक रूपों में बदला जा सकता है। 
विधुत झटका लगने का कारण :  
  • जब सामान्यत: 90 V से अधिक वोल्टेज पर हमारे शरीर के आर- पार विधुत धारा प्रवाह स्थापित हो जाता है तो हमें एक झटके का अनुभव होता है। विधुत धारा - 100 mA 
आग की किस्में :-
(I) श्रेणी 'A' आग-लकड़ी, कागज, कपड़ा, जूट आदि में लगी आग श्रेणी 'A' की आग कहलाती है।
(II) श्रेणी 'B' आग-ज्वलनशील द्रवों एवं ठोसों जैसे-मिट्टी का तेल, डीजल, पेट्रोल आदि में लगी आग श्रेणी 'B' की आग कहलाती है।
(III) श्रेणी 'C' आग-सिलिण्डर आदि में भरी LPG गैस आदि में लगी आग श्रेणी 'C' की आग कहलाती है।
(IV) श्रेणी 'D' आग-बिजली के तारों, उपकरणों एवं अन्य धात्विक पदार्थों में लगी आग को बुझाने के लिए CO2 या CTC यंत्र का प्रयोग करते हैं। ये आग श्रेणी 'D' की आग है।

अग्निशामक यंत्र (fire Extinguisher):-


Electric shock and Types of Fire


  • यह एक ऐसा उपकरण है, जिसके द्वारा जलती हुई वस्तु पर द्रव, गैस या चूर्ण का छिड़काव करके आग पर काबू किया जा सके। 
  • ये निम्न प्रकार के होते हैं :- 
(I) जलयुक्त अग्निशामक यंत्र  :
इस प्रकार के यन्त्र में वायुदाव के साथ जल भरा रहता है जिसकी बौछार आग पर करने पर आग पर काबू पा सकते हैं। यह श्रेणी 'A' की आग बुझाने के लिए उपयुक्त है।
(II) झाग पैदा करने वाला अग्निशामक यंत्र :
इस प्रकार के यन्त्र जल की बौछार के साथ-साथ झाग भी छोड़ते हैं। इस प्रकार के अग्निशामक यन्त्र से  श्रेणी 'B' की आग बुझायी जाती है।
(III) शुष्क पाउडर वाला अग्निशामक यंत्र  :
इस प्रकार के यन्त्र में जल के स्थान पर वायुदाव के साथ अज्वनलशील चूर्ण भरा होता है। इसका उपयोग श्रेणी 'C' की आग बुझाने में किया जाता है।
(IV) कार्बन-डाई-ऑक्साइड वाला अग्निशामक यंत्र  :
इस प्रकार के यन्त्र में सोडियम बाइकार्बोनेट तथा गंधक के तनु अम्ल की रासायनिक अभिक्रिया कराकर अत्यधिक मात्रा में कार्बन-डाई-ऑक्साइड (CO2) पैदा किया जाता है जिससे लगी आग बुझ जाती है। इसका उपयोग श्रेणी 'D' की आग बुझाने में किया जाता है।

(V) कार्बन टेट्राक्लोराइड वाला अग्निशामक यंत्र  :
इस प्रकार के यन्त्र में कार्बन टेट्राक्लोराइड अथवा ब्रोमोक्लोरो-डी फ्लोरो मिथेन नमक द्रव, वायुदाव के साथ भरा रहता है। इसका उपयोग सभी प्रकार की आग बुझाने में किया जाता है।

⬈ महत्वपूर्ण तथ्य (Important Facts) :-
  • अर्थ में नमक, कोयला जल डालने से वहाँ के आस-पास की भूमि में नमी बरकरार रहती है। 
  • अर्थिंग दो प्रकार की होती है - प्लेट अर्थिंग तथा पाइप अर्थिंग जिसमें G.I. (Galvanized Iron) की पाइप या प्लेट होती है
  • B.H.P. का पूर्ण रूप है- Brake Horse Power
  • EMU (Electro Mmagnetic Unit)
  • ESU (Electro Static Unit)
  • BIS चिन्ह- ब्यूरो ऑफ़ स्टैण्डर्स 
  • 1kWh=860 किलो कैलोरी 
  • भारत में संचारित विधुत धारा की फ्रीक्वेंसी 50 Hz ±3% होता है। 
  • कोई वस्तु सुपर कंडक्टर कहलाता  है जब उसका प्रतिरोध शून्य  जायेगा। पारा को -4°C पर Super Conductor की  तरह प्रयोग करते हैं।


Electric Shock and Types of Fire

  • Electricity is a type of energy and according to the law of energy conservation it does not decay but can be changed from one form to another.
  • This means that electrical energy can be converted into many forms, such as thermal energy, chemical energy, magnetic energy, etc.
Reasons for electrical shock:
  • When electric current flows through our body, normally at a voltage higher than 90 V, we experience a shock. Electric current - 100 mA
Varieties of fire: -

(I) Fire in category 'A': Fire in wood, paper, cloth, jute etc. is called fire of category 'A'.

(II) Category 'B' Fire: A fire in flammable liquids and solids such as kerosene, diesel, petrol etc. is called category 'B' fire.

(III) Fire in LPG gas filled in category 'C' fire-cylinder etc. is called category 'C' fire.

(IV) Category 'D' fires — use CO2 or CTC devices to extinguish fires in electrical wires, appliances and other metallic materials. This fire is category 'D' fire.

Fire Extinguisher: -

Electric shock and Types of Fire

  • It is a device by which a fire can be controlled by spraying liquid, gas or powder on a burning object.
  • These are of the following types: -
(I) Aqueous fire extinguisher:

In this type of machine, water is filled with air, whose shower can be controlled by fire. This category is suitable for extinguishing 'A' fires.

(II) Foam-producing fire extinguishers:

These types of instruments leave a splash of water as well as foam. This type of fire extinguishers extinguishes Category 'B' fires.

(III) Dry powder fire extinguisher:

In this type of machine, instead of water, the powder is filled with non-volatile powder. It is used in extinguishing category 'C' fires.

(IV) Carbon dioxide oxide fire extinguisher:

In this type of machine, sodium bicarbonate and sulfur dilute acids are chemically reacted to produce excessive amounts of carbon dioxide (CO2), which extinguishes the fire. It is used in extinguishing category 'D' fires.

(V) Fire extinguisher with carbon tetrachloride:

In this type of device, carbon tetrachloride or bromochloro-d fluoro methane salt fluid is filled with air. It is used in extinguishing all types of fires.

⬁ Important facts: -
  • In this sense, by adding salt, coal water, there is moisture in the surrounding land.
  • Earthing is of two types - plate earthing and pipe earthing in which G.I. (Galvanized Iron) is a pipe or plate.
  • B.H.P. Stands for - Brake Horse Power
  • EMU (Electro Mmagnetic Unit)
  • ESU (Electro Static Unit)
  • BIS Symbol - Bureau of Standards
  • 1kWh = 860 kcal
  • The frequency of transmitted current in India is 50 Hz ± 3%.
  • An object is called a super conductor when its resistance will go to zero. Use mercury as a Super Conductor at -4 ° C.

Comments

Popular posts from this blog

Cell and Battery

electrician basics